Hindi 6th semester Assignment
1) अनुवाद शब्द का अर्थ बताते हुए इसकी परिभाषा लिखिए Ans:- अनुवाद शब्द का अर्थ :- अनुवाद शब्द का मूल अर्थ है “ किसी की कही हुई बात को दुबारा कहना । ” प्राचीन समय में लिखने पढ़ने की प्रक्रिया बहुत कम होती थी । उस समय गुरु द्वारा कहे गए वचनों को शिष्यों द्वारा दोहराया जाता था । इसी दोहराने को ' अनुवचन ' कहा जाता था । यह भी देखा जाता है कि क्या अनुवाद और ' पुनरुक्ति ' दोनों अलग अलग है पुनरुक्ति निरर्थक होती है और अनुवाद सार्थक होता है । अनुवाद प्रयोजन युक्त पुनः कथन होता है । अतः यह कहा जा सकता है कि अनुवाद का अर्थ ' शब्द ' को सार्थक रूप में दुहराना होता है । अनुवाद की परिभाषा मूल्य ( स्रोत ) भाषा में कहे गए विचारों को दूसरी ( लक्ष्य ) भाषा में व्यक्त करना अनुवाद कहलाता है । अनुवाद की सटीक परिभाषा जानने के पहले हमें कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान देना आवश्यक है । किसी भी अनुवादक का सबसे पहले यही उद्देश्य होता है कि उसकी अनुवादित कृति या सामग्री स्रोत या मूल भाषा के अधिक समीप हो । इसीलिए वह सृजनकर्ता के सांचे म...